रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian batsmen, Smriti Mandhana, Women's Cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (23:29 IST)

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन जारी

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन जारी - Indian batsmen, Smriti Mandhana, Women's Cricket
अरुणडेल। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 27 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली जिससे वेस्टर्न स्टोर्म ने आज यहां सदर्न वाइपर्स को नौ विकेट से हराया।
 
 
वाइपर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 91 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में वेस्टर्न स्टोर्म ने 9.3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
मंधाना बेहतरीन फार्म में चल रही हैं और टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में 48, 37 और रिकार्ड की बराबरी करने वाली नाबाद 52 रन की पारी खेल चुकी हैं। 
 
मंधाना ने आज न्यूजीलैंड की राशेल प्रीस्ट के साथ 54 रन की अटूट साझेदारी करके वेस्टर्न स्टोर्म को आसान जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें
सेरेना विलियम्स को मिली अपने करियर की सबसे खराब हार