रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. serena williams beaten by johanna konta in the most lopsided defeat of her career
Written By
Last Modified: सैन जोस , बुधवार, 1 अगस्त 2018 (12:11 IST)

सेरेना विलियम्स को मिली अपने करियर की सबसे खराब हार

सेरेना विलियम्स को मिली अपने करियर की सबसे खराब हार - serena williams beaten by johanna konta in the most lopsided defeat of her career
सैन जोस। सेरेना विलियम्स को मुबाडाला सिलिकॉन वैली क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे से भी कम समय में ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने 6-1, 6-0 से हरा दिया जो उनके कैरियर की सबसे एकतरफा हार रही। 
 
 
सेरेना अपने कैरियर में किसी भी मुकाबले में महज एक गेम नहीं जीती है। उन्होंने 2014 में सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स में दो गेम जीते थे जब वह सिमोना हालेप से 6-0, 6-2 से हार गई थी। 
 
सेरेना यहां तीन बार की चैंपियन रही है। बेटी को जन्म देने के बाद वह पांचवां टूर्नामेंट खेल रही थी। विंबलडन में एंजेलिक कर्बर से हारने के बाद यह उनका पहला मैच था। 
 
23 बार की सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स अब मॉन्ट्रियल में 6 अगस्त से शुरू हो रहे रोजर्स कप में खेलेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करने से न्यूजीलैंड का इनकार