शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Isner win fifth Atlanta Open title
Written By
Last Modified: लास एंजिलिस , सोमवार, 30 जुलाई 2018 (12:30 IST)

टेनिस : इस्नर ने जीता पांचवां अटलांटा खिताब

Tennis
लास एंजिलिस। अमेरिका के जॉन इस्नर ने हमवतन रेयान हैरिसन को 5-7, 6- 3, 6- 4 से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अटलांटा खिताब जीत लिया। 
 
 
इससे पहले वह 2013, 2014, 2015 और 2017 में भी खिताब जीत चुके हैं।
 
वह विंबलडन में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और ताजा रैंकिंग में नौवे स्थान पर पहुंच जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिस गेल ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफरीदी के इस रिकॉर्ड की बराबरी