• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena will play two tournaments before the US Open
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जुलाई 2018 (20:53 IST)

अमेरिकी ओपन से पहले दो टूर्नामेंट खेलेगी सेरेना

अमेरिकी ओपन से पहले दो टूर्नामेंट खेलेगी सेरेना - Serena will play two tournaments before the US Open
मांट्रियल। सेरेना विलियम्स अगले हफ्ते कैलिफोर्निया के सेन जोस में मुबादाला सिलिकान वैली क्लासिक में हिस्सा लेने के बाद अगले महीने मांट्रियल में रोजर्स कप में भी खेलेंगी।
 
 
तेईस बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना 30 जुलाई से पांच अगस्त तक सिलिकोन वैली क्लासिक में खेलेंगी जिसका आयोजन पहली बार सेन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में हो रहा है।
 
रोजर्स कप के टूर्नामेंट आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि सेरेना को तीन अगस्त से शुरू हो रही प्रतियोगिता के लिए वाइल्ड कार्ड मिलेगा। 

विंबलडन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेरेना दुनिया की 181 वें नंबर की खिलाड़ी से 28 वें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं। यह 36 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल बच्चे के जन्म के बाद इस साल चार टूर्नामेंट में खेली है।
ये भी पढ़ें
अगले विश्व कप तक ब्राजील के कोच बने रहेंगे टिटे