शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi, Narendra Modi, Pakistan, General Secretary
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जुलाई 2018 (23:55 IST)

मोदी ने इमरान से बात की, पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें गहरी होने की उम्मीद जताई

मोदी ने इमरान से बात की, पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें गहरी होने की उम्मीद जताई - Prime Minister Modi, Narendra Modi, Pakistan, General Secretary
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इमरान खान से बात की और उम्मीद जताई कि पड़ोसी देश में लोकतंत्र अपनी जड़ें जमाएगा। खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
 
 
मोदी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को हालिया आम चुनाव में उनकी पार्टी के नेशनल असेंबली में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने पर बधाई दी। 
 
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़ें गहरी होने की उम्मीद जताई। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास का अपना विजन भी दोहराया।
 
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक खान ने कहा है कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। (भाषा)