गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Holiday will be declared on Diwali in America
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 27 मई 2023 (12:50 IST)

अमेरिका में दिवाली पर घोषित होगा अवकाश, संसद में पेश किया प्रस्ताव

अमेरिका में दिवाली पर घोषित होगा अवकाश, संसद में पेश किया प्रस्ताव - Holiday will be declared on Diwali in America
diwali holiday: अमेरिका की एक प्रमुख सांसद ने संसद में एक विधेयक पेश कर दिवाली पर संघीय अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव रखा है। सांसद ग्रेस मेंग ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश करने के बाद डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा कि दिवाली दुनियाभर में अरबों लोगों, न्यूयॉर्क और अमेरिका में अनगिनत परिवारों तथा समुदायों के लिए वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है।
 
दिवाली दिवस अधिनियम को संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो दिवाली के दिन होने वाला अवकाश अमेरिका में 12वां संघीय अवकाश होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले भारत को 'नाटो प्लस' में शामिल करने की सिफारिश