गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Grooming Gang who raped 5 lakh non-Muslim girls
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (17:21 IST)

5 लाख गैर मुस्‍लिम लड़कियों से रेप करने वाली Grooming Gang के आतंक से उड़ी ब्रिटेन की नींद, कौन हैं ये लोग, क्‍यों करते हैं ऐसा?

Grooming Gang
10 साल से लेकर 13, 16 और 17-18 की उम्र की लड़कियों की जिंदगी को नर्क बनाने वाली ग्रूमिंग गैंग Grooming Gang और इस गैंग का आतंक एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंग के सदस्‍यों ने पिछले 40 सालों में कम 5 लाख गैर मुस्‍मिल लड़कियों से रेप किए हैं।
डॉ. एला हिल नाम की एक पीड़िता ने 2020 में खुलासा किया था कि यह गैंग 40 साल में कम से कम 5 लाख लड़कियों से रेप कर चुका है।
अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस गैंग और इसके आतंक के खात्‍मे के लिए कसम खाई है। इसके लिए ब्रिटेन में एक खास तरह की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स बनाई जाएगी।
ऋषि सुनक ने कहा, पिछले साल मैंने कहा था कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो ग्रूमिंग गैंग को समाप्त करने के लिए कड़े फैसले लूंगा। मैं इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का ऐलान करता हूं इसमें विशेषज्ञ पुलिस वाले होंगे जो बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर रिपोर्ट करेंगे और आरोपितों को कड़ी सजा दिलाएंगे

क्‍या है ग्रूमिंग गैंग (Grooming Gang)
ग्रूमिंग गैंग (Grooming Gang) ब्रिटेन में क्रिमिनल्‍स का एक समूह है जो कम उम्र की गैर मुस्‍लिम, सिख, गोरी और अन्‍य धर्म की लड़कियों और बच्चियों का यौन शोषण (बलात्कार) करता था। माना जाता है कि अब तक हज़ारों बच्चियों का शिकार इस गैंग ने किया था। इस हैवानियत को अंजाम देने वाली इस गैंग के ज्‍यादातर सदस्‍य पाकिस्तानी अप्रवासी या पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी नागरिक थे। इसमें ज्‍यादातर लोग एशियाई मुस्‍लिम थे।
रिपोर्ट के मुताबिक ये गैंग हडर्सफील्ड, रोचडेल, टेलफोर्ड, केघली, ब्लैकबर्न, रोशडेल, ऑक्सफोर्ड इत्यादि में सक्रीय था। इनका काम था छोटी बच्चियों को धमकाना, डराना और परेशान करना। एक घटना में इसी गैंग की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद ये गैंग मीडिया की नजर में आई। यह गिरोह 1990- 2000 के दशक से कुछ समय पहले तक सक्रिय था।
ग्रूमिंग गैंग (Grooming Gang) का आतंक
रेप पीड़िता डॉ. एला हिल ने ‘Triggernometry’ को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। उन्‍होंने कहा था—मुझे मेरे पाकिस्तानी मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड ने निशाना बनाया था। हमारा रिश्ता जल्द ही एक जुनूनी और मजहबी रूप में बदल गया था। पाकिस्तानी मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड ने रॉदरहैम, शेफ़ील्ड और ब्रैडफोर्ड के आसपास अलग-अलग फ्लैटों में ले जाकर उनके साथ रेप किया और तरह तरह की असहनीय यातनाएं दीं थी। पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग से बचने का कोई तरीका काम नहीं आ रहा था, जिसके बाद पुलिस उन्‍हें नाम बदलकर कहीं और शिफ्ट हो जाने की सलाह दी। ऐसा करने पर ही वो जीवित बच सकीं।
धर्म और जाति के आधार पर अपराध
दरअसल, ग्रूमिंग गैंग के सदस्‍य जातीय और धार्मिक आधार पर रेप की वारदात को अंजाम देते हैं। रिपोर्ट में सामने आया कि ग्रूमिंग ग्रुप मुख्य रूप से कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाता है, इसके साथ ही वो युवा और वृद्ध महिलाओं को भी अपना शिकार बनाते हैं। यह गैंग पूरे ब्रिटेन में पसरा है। कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां इस गैंग ने अपने आतंक को अंजाम न दिया हो। पिछले 40 साल में अकेले ब्रिटेन में करीब 5 लाख लड़कियों का बलात्कार किया गया, इनमें अधिकतर गोरी लड़कियां हैं और उनके बलात्‍कारी एशियाई मुस्लिम हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में इंग्लैंड में लगभग 19,000 नाबालिगों का यौन शोषण किया गया था।
ब्रिटेन में बना बड़ा मुद्दा
Grooming Gang आज भी सक्रिय है और ब्रिटेन में सरकार के लिए यह एक मुद्दा है, जिसे हल करना चुनौती रही है। अब इससे निपटने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने टास्‍क फोर्स के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता है कि हमारे बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं। ग्रूमिंग गैंग पर नकेल कसने के लिए सरकार द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू करने जा रहा हूं। इसको हमेशा के लिए खत्म करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे’
Edited By Navin Rangiyal