• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nirav Modi said that he does not have the money to pay the fine of the UK court
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (23:07 IST)

मेरे पास ब्रिटेन की अदालत का जुर्माना भरने के लिए पैसा नहीं : नीरव मोदी

Nirav Modi
लंदन। भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने दावा किया है कि उसके पास पैसा नहीं है और 150000 पाउंड से अधिक की राशि का जुर्माना चुकाने के लिए उसे पैसा उधार लेना पड़ रहा है। नीरव मोदी धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों में भारत में वांछित है।

नीरव मोदी (52) पिछले साल अनुमानित दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ऋण घोटाला मामले में भारत में प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत में अपनी कानूनी लड़ाई हार गया था।

इस बीच नीरव दक्षिण-पश्चिम लंदन में वैंड्सवर्थ जेल में बंद है जहां से वह गुरुवार को पूर्वी लंदन में बार्किंगसाइड मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई के लिए वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हुआ। लंदन में उच्च न्यायालय ने उसे अपने प्रत्यर्पण की अपील के लिए लागत का भुगतान करने का आदेश दिया था, जो अब तक बकाया है।


अधिकारियों के अनुसार, अदालती जुर्माने के लिए एक प्रक्रियात्मक सुनवाई में मजिस्ट्रेट ने छह महीने में होने वाली समीक्षा सुनवाई से एक महीने पहले 10,000 पाउंड का भुगतान करने की अनुमति दी।

यह पूछे जाने पर कि वह राशि का प्रबंध कैसे करना चाहता है, नीरव ने अदालत को बताया कि वह पैसे उधार ले रहा है क्योंकि उसके पास पर्याप्त धन नहीं है और प्रत्यर्पण कार्यवाही के दौरान भारत में उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)