शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. film shooting in ISS, 12 days in space for two Russian filmmakers
Written By
Last Updated : रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (10:43 IST)

अंतरिक्ष स्टेशन में पहली फिल्म की शूटिंग, स्टार्स को लेकर पृथ्वी पर लौटा अंतरिक्ष यान

अंतरिक्ष स्टेशन में पहली फिल्म की शूटिंग, स्टार्स को लेकर पृथ्वी पर लौटा अंतरिक्ष यान - film shooting in ISS, 12 days in space for two Russian filmmakers
मॉस्को। एक अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की, रूसी फिल्म अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और फिल्म निर्माता क्लिम शिपेंको को लेकर सोयुज अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी पर पहुंचा।
 
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ। यह अंतरिक्ष यान के कजाखस्तान में उतरा।
 
अभिनेत्री पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देश शिपेंको 'चैलेंज' नाम की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे और 12 दिन तक वहां रहे।

इस फिल्म में सर्जन का किरदार निभा रही पेरेसिल्ड को एक क्रू सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष केंद्र जाना पड़ता है जिसे अंतरिक्ष की कक्षा में ही तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता होती है।
 
अंतरिक्ष केंद्र में छह महीने से अधिक का समय बिताने वाले नोवित्स्की ने फिल्म में बीमार अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाया है। 17 सितंबर को उन्होंने अंतरिक्ष केंद्र से ही रूस में हुए राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए मतदान किया था। 
चित्र सौजन्य : ओलेग नोवित्स्की ट्विटर अकाउंट
ये भी पढ़ें
वायरल हुआ थूक से रोटी बनाने का वीडियो, कूक गिरफ्‍तार...