56 सेकंड का वीडियो एक चिकन रेस्टोरेंट परिसर का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति तंदूरी रोटी बनाते समय पहले आटे पर थूकता है। रेस्टोरेंट में और भी कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। लेकिन किसी का ध्यान इस व्यक्ति की तरफ नहीं जा रहा है।
One more video 'Spitting in the food' video comes out It is said to be from Ghaziabad.!!
— मुकुल यादव (यदुवंशी) (@Yadavji_) October 16, 2021
pic.twitter.com/CrLgea4KvI
हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम तमीजउद्दीन है और वह बिहार का रहने वाला है।