• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump will start election rallies from Oklahoma State
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (09:09 IST)

ट्रंप ओक्लाहोमा राज्य से करेंगे चुनावी रैलियों की फिर से शुरुआत

ट्रंप ओक्लाहोमा राज्य से करेंगे चुनावी रैलियों की फिर से शुरुआत - Donald Trump will start election rallies from Oklahoma State
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओक्लाहोमा राज्य से अपनी चुनावी रैलियों की फिर से शुरुआत करने की घोषणा की है। इसके बाद वे टेक्सास, फ्लोरिडा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलाइना राज्यों में भी रैलियां करेंगे। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के कारण पिछले तीन महीने से उन्होंने चुनावी रैलियां स्थगित कर रखी थीं।

ट्रंप (77) नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिर से चुनावी मैदान में हैं। विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी से उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, हम अब अपनी रैलियां फिर से शुरू करने जा रहे हैं। हमने रैलियों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है।

उन्होंने कहा, हम अपनी रैलियां शुरू करने जा रहे हैं। हम ओक्लाहोमा के टुल्सा से शुरुआत करेंगे। ओक्लाहोमा एक खूबसूरत स्थान है।ट्रंप ने कहा, हम फ्लोरिडा भी जा रहे हैं, फ्लोरिडा, टेक्सास में बड़ी रैलियां करेंगे। ये सभी रैलियां बड़ी होंगी। हम एरीजोना जाएंगे।

उन्होंने कहा, हम सही समय आने पर नॉर्थ कैरोलाइना जाएंगे।अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति अपनी रिपब्लिकन पार्टी के लिए भीड़ एकत्रित करने वाले सबसे बड़े नेता रहे हैं और अभी तक वे अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बिडेन के मुकाबले अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित कर चुके हैं।

व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान ट्रंप नॉर्थ कैरोलाइना के डेमोक्रेटिक गवर्नर की आलोचना कर चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी को नॉर्थ कैरोलाइना में अगस्त में अपना राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करना है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर कोरोनावायरस संकट के बीच राज्य को खोलने में धीमी गति से चल रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि कई राज्य सम्मेलन की मेजबानी करना चाहते हैं जिनमें प्रमुख टेक्सास, जॉर्जिया और फ्लोरिडा हैं।राष्ट्रपति का निधि जुटाने के एक बड़े कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को टेक्सास के डलास में जाने का कार्यक्रम है। उनकी आखिरी चुनावी रैली दो मार्च को चार्लोट में हुई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पॉजिटिव खबर, कोरोनावायरस से अपने आप ठीक हो गई हॉटस्‍पॉट की 10 से 30% आबादी