मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बिडेन अभियान ने लगाया ट्रंप पर अक्षमता का आरोप, कहा- परिणाम लाखों अमेरिकी भुगत रहे
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (12:41 IST)

बिडेन अभियान ने लगाया ट्रंप पर अक्षमता का आरोप, कहा- परिणाम लाखों अमेरिकी भुगत रहे

Joe Biden | बिडेन अभियान ने लगाया ट्रंप पर अक्षमता का आरोप, कहा- परिणाम लाखों अमेरिकी भुगत रहे
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लापरवाही एवं अक्षमता का परिणाम लाखों अमेरिकी भुगत रहे हैं। विपक्षी बिडेन अभियान ने यह दावा किया है और कहा कि कोविड-19 खतरे के उभरने से काफी पहले ही ट्रंप ने मध्यम वर्ग को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था।
इसने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को पूर्ववर्ती ओबामा-बिडेन प्रशासन से इतिहास में सबसे लंबा आर्थिक विस्तार विरासत में मिला था लेकिन उन्होंने इसको बर्बाद कर दिया। बिडेन चुनाव प्रचार अभियान ने सोमवार को आरोप लगाया कि हमारी अर्थव्यवस्था पिछले कई महीनों से मंदी की मार झेल रही है, जो इस बात को याद दिलाती है कि कोविड-19 का खतरा उभरने से काफी पहले राष्ट्रपति ट्रंप मध्यम वर्ग को पहले ही नजरअंदाज कर चुके थे।
 
अभियान ने दावा किया कि ट्रंप ने मध्यम वर्ग में निवेश करने के बजाय बड़े कॉर्पोरेट घरानों और सबसे अमीर अमेरिकियों को कर में छूट दी। इसने कहा कि राष्ट्रपति पूरे मध्य-पश्चिम अमेरिका में निर्माण क्षेत्र को मंदी की तरफ ले गए और आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे कामकाजी परिवारों के साथ जान-बूझकर धोखा किया।
 
बिडेन अभियान ने कहा कि और अब मंदी में भी राष्ट्रपति ट्रंप अब भी अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, छोटे कारोबारों के पैसे को बड़े कॉर्पोरेट और अपने धनी दाताओं को दे रहे हैं और अमेरिका में सबसे बड़ी कॉर्पोरेट आर्थिक सहायता पर कब्जा जमाए बैठे हैं जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
 
अभियान ने कहा कि राष्ट्रपति कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार नहीं हैं लेकिन वे पूरी तरह गड़बड़ प्रतिक्रिया के लिए जिम्मेदार हैं जिससे न सिर्फ हजारों जानें गईं बल्कि कई लाख नौकरियां भी गईं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Update: मनीष सिसोदिया ने उठाए LG के फैसले पर सवाल, 31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे साढ़े 5 लाख कोरोना मरीज