• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump threatens Canada and Mexico
Last Updated :वॉशिंगटन , सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (12:06 IST)

ट्रंप की कनाडा और मैक्सिको को धमकी, हम सब्सिडी दे रहे हैं तो वे अमेरिका का हिस्सा बन जाएं

ट्रंप की कनाडा और मैक्सिको को धमकी, हम सब्सिडी दे रहे हैं तो वे अमेरिका का हिस्सा बन जाएं - Donald Trump threatens Canada and Mexico
Donald Trump News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका अपने 2 पड़ोसी देशों कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) को क्रमश: 100 अरब डॉलर और 300 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो इन दोनों देशों को अमेरिका का हिस्सा बन जाना चाहिए।ALSO READ: ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल
 
कनाडा और मैक्सिको पर भारी शुल्क लगा देंगे : ट्रंप (78) ने धमकी दी है कि अगर कनाडा और मैक्सिको ने अपने अपने क्षेत्रों से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के प्रवाह को नहीं रोका तो वे दोनों देशों पर भारी शुल्क लगा देंगे। ट्रंप ने 'एनबीसी न्यूज' को दिए साक्षात्कार में कहा कि हम कनाडा को हर साल 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहे हैं। हम मैक्सिको को लगभग 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए। हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं तो उन्हें (अमेरिका का) एक राज्य बन जाना चाहिए।ALSO READ: ब्रिक्स मुद्रा: क्या टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप की धमकी जायज है?
 
टॉक शो में ट्रंप का पहला साक्षात्कार : अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रविवार के 'टॉक शो' में ट्रंप का यह पहला साक्षात्कार था। उन्होंने कहा कि हम मैक्सिको को सब्सिडी दे रहे हैं, हम कनाडा को सब्सिडी दे रहे हैं और हम दुनियाभर के कई देशों को सब्सिडी दे रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सभी को समान, तीव्र और निष्पक्ष अवसर मिले। ट्रंप ने कुछ अमेरिकी सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) की इस टिप्पणी का खंडन किया कि शुल्क से अमेरिका को नुकसान होगा और आम वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी जिससे आम लोगों पर दबाव बढ़ेगा।
 
अमेरिकियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : उन्होंने कहा कि इसका अमेरिकियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने हमारे लिए एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था बनाई। अगर हमें युद्ध एवं अन्य चीजों के साथ शुल्क से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो मैं युद्ध का जवाब शुल्क (कर) से देना चाहूंगा। मैं यही कहूंगा कि आप लोग लड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है आप लड़िए। लेकिन आप दोनों ही अमेरिका को 100 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करेंगे। अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो शुल्क के कई उद्देश्य हैं। मैं यह नहीं कहता कि आप उनका पागलों की तरह इस्तेमाल करें। मैं कहता हूं कि उनका सही तरीके से इस्तेमाल करें।ALSO READ: नहीं तो 100% टैरिफ लगाएंगे, डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को GTRI ने बताया अवास्तविक
 
उन्होंने कहा कि इससे देश को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे इस देश को पैसे मिलेंगे। हमें कभी भी पूरी ताकत से काम करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि हमने इससे पूर्व कोविड-19 महामारी से जंग लड़ी। हमने इसे बहुत अच्छे से, सफलतापूर्वक निपटाया। जब मैंने सत्ता की बागडोर जो बाइडन (निवर्तमान राष्ट्रपति) को सौंपी थी तो शेयर बाजार कोविड-19 महामारी के आने से ठीक पहले की तुलना में अधिक था। शुल्क (कर) अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि अर्थशास्त्र के बाहर अन्य चीजों को प्राप्त करने के लिए भी एक बहुत शक्तिशाली उपकरण है। साक्षात्कार के दौरान ट्रंप से पूछा गया था कि क्या आप ये शुल्क लगाने जा रहे हैं या यह सिर्फ बातचीत की रणनीति है?
 
ट्रंप ने कहा कि मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। कनाडा और विशेष रूप से मैक्सिको से हमारे देश में लाखों लोग आ रहे हैं। मैंने दोनों (कनाडा और मैक्सिको के नेताओं) से बात की। मैंने जस्टिन ट्रूडो से बात की। वे फोन पर बात होने के लगभग 15 सेकंड के भीतर ही 'मार-ए-लागो' (ट्रंप के स्वामित्व वाला निजी क्लब) के लिए रवाना हो गए। वे मार-ए-लागो में थे। हम रात्रि भोजन कर रहे थे और इस बारे में बात कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि मैंने मैक्सिको के राष्ट्रपति और जस्टिन ट्रूडो से कहा कि अगर यह नहीं रुका तो मैं आपके देश पर लगभग 25 प्रतिशत शुल्क लगाऊंगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
साल 2024 को अलविदा कहने के लिए भेजें ये खास शुभकामनाएं संदेश