शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump russia ukraine war us presidential election campaign
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (13:37 IST)

24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान

24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान - donald trump russia ukraine war us presidential election campaign
वॉशिंगटन। donald trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वे साल 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चनाव में जीत जाएं तो वे एक साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को 24 घंटों के अंदर रोक सकते हैं।

ट्रंप ने कहा कि यदि वे सत्ता में होते तो यह युद्ध कभी भी होने ही नहीं देते। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वे रूस-यूक्रेन जंग को खत्म कर तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोक सकते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध का सीधा-सीधा असर विश्व के दूसरे देशों पर भी देखा जा सकता हैं। 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के आक्रमण को रोकने के लिए 31 टैंक यूक्रेन भेजने का वादा किया है। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका की ओर से भेजे जा रहे यह फाइटर टैंक्स युद्ध को रोकने की बजाय उसे और ज्यादा बढ़ाने का काम करेंगे। 
 
दरअसल, 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे। डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने की उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं। वे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंडे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
WhatsApp में आया नया फीचर, अब कोई नहीं कर सकेगा आपकी प्राइवेसी में घुसपैठ