गुरुवार, 28 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp upcoming feature may allow users to mute calls from unknown number
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 6 मार्च 2023 (14:01 IST)

WhatsApp में आया नया फीचर, अब कोई नहीं कर सकेगा आपकी प्राइवेसी में घुसपैठ

सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता है। अब वह यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए अपना नया फीचर डेवलप कर रहा है। यह फीचर व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के साथ-साथ अजनबियों से घुसपैठ करने वाले कॉल के खिलाफ यूजर्स की रक्षा करने का एक हिस्सा है।  
 
WABetaInfo के अनुसार नया फीचर अभी Android के लिए WhatsApp बीटा पर डेवलप किया जा रहा है। यह फीचर काफी ज्यादा फायदे मंद शामिल होगा। खबरों के अनुसार यूजर्स ऐप सेटिंग्स में स्थित टॉगल पाएंगे और एक बार सपोर्ट हो जाने के बाद अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल म्यूट हो जाएंगे, लेकिन फिर भी उन्हें कॉल लिस्ट और अधिसूचना केंद्र में दिखाया जाएगा। 
 
एक बार रिलीज होने के बाद यूजर्स ऐप सेटिंग में जाकर 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर को ऑन कर सकेंगे। एक बार सक्षम होने पर, अज्ञात नंबरों से आने वाली सभी कॉल्स साइलेंट हो जाएंगी। 
 
हालांकि नोटिफिकेशन बार में यूजर्स को अभी भी कॉल्स के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा। इस तरह, स्पैम कॉल से बचने के लिए व्हाट्सएप पर सभी नोटिफिकेशन या कॉल को म्यूट करने की आवश्यकता नहीं है।
 
WhatsApp एक और फीचर पर भी काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने व्हाट्सएप एप स्क्रीन को विभाजित करने की अनुमति देगा। नए स्प्लिट स्क्रीन मोड के साथ यूजर्स एक साथ दो विंडो यानी चैट लिस्ट, चैट विंडो, कॉल या स्टेटस टैब देख सकेंगे। इससे यूजर्स एक ही समय में WhatsApp के दो अलग-अलग सेक्शन को साथ-साथ देख और उपयोग कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा, गीता-पेन, डायरी की इजाजत