सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump ready to meet Iran president ruhani
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (14:12 IST)

ईरान को लेकर फिर पलटे ट्रंप, रूहानी से मिलने को तैयार

ईरान को लेकर फिर पलटे ट्रंप, रूहानी से मिलने को तैयार - Donald Trump ready to meet Iran president ruhani
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अपना रूख नरम करते हुए कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नए समझौते की राह निकालने के लिए वह राष्ट्रपति हसन रूहानी से बिना किसी पूर्व शर्त के मुलाकात करने को तैयार हैं।
 
ट्रंप ने मई में अमेरिका को 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था। इस समझौते पर ओबामा प्रशासन ने हस्ताक्षर किए थे जिसे ट्रंप अब तक का सबसे खराब समझौता बताते रहे हैं।
 
गौरतलब है कि रूहानी पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने एक हफ्ते पहले ट्वीट किया था, 'अमेरिका को फिर कभी मत धमकाना नहीं तो आपको ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जिनके उदाहरण इतिहास में बिरले ही मिलते हैं।'
 
हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि अपने ईरानी समकक्ष से मिलने की ट्रंप की इच्छा का ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा करने की उनके प्रशासन की नीति पर कोई असर नहीं होगा।
 
व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं मुलाकात में विश्वास रखता हूं, मैं निश्चित तौर पर ईरानी नेता से मिलूंगा, अगर वह मिलना चाहें।' 
 
रूहानी से मुलाकात करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं पता की वह अभी तैयार हैं या नहीं, अभी वह मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। मैंने ईरान समझौता खत्म कर दिया, वह एक बकवास समझौता था। मेरा मानना है कि वह अंतत: मिलना चाहेंगे और मैं उनसे, उनके तय समय पर कभी भी मिलने को तैयार हूं।' 
 
ट्रंप ने कूटनीति के फायदे बताते हुए कह कि वह, 'किसी से भी मुलाकात कर सकते हैं।' ट्रंप का कहना है कि वह मजबूती दिखाने या कमजोरी की वजह से रूहानी से मिलने को नहीं कह रहे हैं। बल्कि ईरानी नेता से मिलना सही कदम होगा, इसलिए ऐसा कह रहे हैं।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'कोई पूर्व शर्त नहीं रखी जाएगी। अगर वह मुलाकात करना चाहते हैं, मैं कभी भी उनसे मुलाकात करने को तैयार हूं। यह देश के लिए अच्छा है, उनके लिए अच्छा है, हमारे लिए अच्छा है और पूरी दुनिया के लिए अच्छा है। बिना किसी पूर्व शर्त, अगर वे मिलना चाहते हैं तो मैं मिलूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वॉट्सऐप ने शुरू किया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल