सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, former election manager of Donald Trump, sexual harassment
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (23:27 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चुनाव प्रबंधक यौन उत्पीड़न के आरोपी

डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चुनाव प्रबंधक यौन उत्पीड़न के आरोपी - Donald Trump, former election manager of Donald Trump, sexual harassment
वॉशिंगटन। अमेरिकी वेबसाइट पोलीटिको के मुताबिक, एक गायिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चुनाव प्रबंधक पर वॉशिंगटन के ट्रंप इंटरनेशनल होटल में एक पार्टी के दौरान नवंबर में बार-बार खुद को पीछे से छूने का आरोप लगाया है।
 
 
इस साल ग्रेमी में ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ ड्रेस पहनने वाली ट्रंप की समर्थक जॉय विल्ला ने कल एक साक्षात्कार में कहा कि उनके साथ एक तस्वीर के लिए पोज देने के बाद कोरे लेवांडोवस्की ने उन्हें पीछे से छुआ था। यह घटना ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के एक साल पूरे होने पर आयोजित एक पार्टी की है।
 
गायिका ने कहा कि मैं सिल्वर रंग की सूट और स्ट्रेची पैंट पहने हुई थी और तस्वीर खिंचवाने के बाद उन्होंने मुझे पीछे से जोर की थपकी दी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि जब उन्होंने लेवानडोवस्की से कहा कि वह यौन उत्पीड़न को लेकर उनके खिलाफ शिकायत कर सकती हैं तो लेवानडोवस्की ने एक बार फिर से उन्हें छूते हुए जवाब दिया, करो, मैं निजी क्षेत्र में काम करता हूं।
 
गायिका ने कहा कि वह लेवानडोवस्की की ताकत और रसूख तथा ट्रंप के साथ उनके करीब संबंध को लेकर उनके खिलाफ बोलने से हिचक रही थीं। विल्ला ने पार्टी की एक तस्वीर टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा कि मैंने उन्हें रुकने को कहा और उन्होंने फिर से इसे किया। मैं उनके व्यवहार से स्तब्ध और शर्मिंदा थी। (भाषा)