शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump celebrates largest tax cut in USA
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (08:59 IST)

अमेरिका में बड़ा कर सुधार विधेयक पारित, ट्रंप ने मनाया जश्न

अमेरिका में बड़ा कर सुधार विधेयक पारित, ट्रंप ने मनाया जश्न - Trump celebrates largest tax cut in USA
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और रिपब्लिकन सांसदों के साथ कांग्रेस द्वारा पिछले 30 वर्षों में अमेरिका के सबसे बड़े कर सुधार को पारित किए किए जाने का जश्न मनाया।
 
कर सुधार संबंधी यह विधेयक अब व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए चला गया है, लेकिन व्हाइट हाउस ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि राष्ट्रपति इस विधेयक पर हस्ताक्षर कब करेंगे।
 
ट्रंप के अलावा व्हाइट हाउस के साउथ लॉन्स में उपराष्ट्रपति माइक पेंस, उनके प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य और शीर्ष रिपब्लिकन नेतृत्व सहित कई सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे।
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन्स में विधेयक पारित किए जाने के समारोह के दौरान कहा कि हम फिर से क्रिसमस की मुबारकबाद दे सकते हैं। लोग फिर से क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं और हमें यह आवाज पसंद है।
 
प्रतिनिधि सभा ने 1,500 अरब डॉलर के इस कर विधेयक को पारित करने में तकनीकी रुकावट दूर करते हुए 201 के मुकाबले 224 मतों से इसे दूसरी बार मंजूरी दी। इससे पहले इस विधेयक को सीनेट और प्रतिनिधि सभा ने पारित किया था।
 
ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों और उनके प्रशासन के सदस्यों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'यह शानदार अनुभव रहा। ऐसा 34 वर्षों में कभी नहीं हुआ। मैंने हमेशा कहा है कि यह सबसे बड़ा सुधार है- मैं हमेशा कहता हूं, यह बहुत बड़ा है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती है। यह वास्तव में खास है।'
 
ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं। पेंस ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन के पहले दिन से इस राष्ट्रपति ने मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार की वकालत की, उन्होंने रिकॉर्ड स्तर पर संघीय लालफीताशाही को वापिस लिया। हमने अमेरिकियों में ऊर्जा का संचार किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फेसबुक के इस टूल से आपके फोटो का नहीं हो सकेगा गलत उपयोग