बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Diwali celebration banned in Canada
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (23:28 IST)

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

Canada
Canada News : कनाडा में विपक्ष के नेता के कार्यालय ने पार्लियामेंट हिल में वार्षिक दिवाली समारोह को रद्द कर दिया है। भारतीय-कनाडाई समुदाय के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मीडिया खबरों के मुताबिक भारत के साथ राजनयिक गतिरोध के बीच यह फैसला लिया गया है। भारतीय कनाडाई समुदाय ने विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे (Pierre Poilievre) पर 'नस्लीय पक्षपात' का आरोप लगाते हुए एक खुले पत्र में इस मुद्दे को उठाया है।
 
कार्यक्रम के आयोजकों ने भारतीय प्रवासी समूह ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा को 30 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। इसी के चलते दोनों देशों में तनाव बढ़ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में यह तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा के अध्यक्ष शिव भास्कर ने कार्यक्रम रद्द होने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के कार्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जो पिछले 23 वर्षों से आयोजित किया जा रहा था और जिसमें हिंदू, बौद्ध, जैन और सिखों की भागीदारी देखी गई है।
भास्कर ने कहा कि इस तरह के नाजुक समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने में कनाडाई नेताओं की विफलता से हम चिंतित हैं। इंडो-कैनेडियंस को स्पष्ट संदेश मिला कि हमें साथी कनाडाई के रूप में नहीं, बल्कि बाहरी लोगों के रूप में देखा जा रहा है।
ऐसा करके उन्होंने अनजाने में उन्हीं रुढ़ियों और नस्लीय पूर्वाग्रहों को मजबूत किया है, जिनके खिलाफ वे खड़े होने का दावा करते हैं। कनाडा में नस्लवाद और भेदभाव पनप रहे हैं और इस नए घटनाक्रम ने उन प्रणालीगत पूर्वाग्रहों को उजागर कर दिया है, जो अभी भी मौजूद हैं।
(इनपुट एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
हमने राम मंदिर बनवाया, अब अयोध्या खुद को साबित करे : योगी आदित्यनाथ