साइबर हमला, हैक हुई पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की वेबसाइट
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की वेबसाइट शनिवार को हैक कर ली गई। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि कई देशों में लोगों ने वेबसाइट नहीं खुलने की शिकायत की है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सुत्रों के हवाले से कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह साइबर हमला भारत से किया गया है। यह साइट पाकिस्तान में तो चल रही है लेकिन पाकिस्तान के बाहर कई देशों में नहीं खुल रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में गुरुवार को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा दिखाई दे रहा है। लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान से इस हमले का बदला लिया जाना चाहिए।