रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cyber attack, Pakistan foreign ministerys website hacked
Written By
Last Modified: रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (10:19 IST)

साइबर हमला, हैक हुई पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की वेबसाइट

साइबर हमला, हैक हुई पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की वेबसाइट - Cyber attack, Pakistan foreign ministerys website hacked
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की वेबसाइट शनिवार को हैक कर ली गई। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि कई देशों में लोगों ने वेबसाइट नहीं खुलने की शिकायत की है। 
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सुत्रों के हवाले से कहा ‍कि ऐसा माना जा रहा है कि यह साइबर हमला भारत से किया गया है। यह साइट पाकिस्तान में तो चल रही है लेकिन पाकिस्तान के बाहर कई देशों में नहीं खुल रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में गुरुवार को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा दिखाई दे रहा है। लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान से इस हमले का बदला लिया जाना चाहिए।  
ये भी पढ़ें
दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, कहा लोकसभा में नेताओं की पत्नियों को लड़ाना अत्यंत हानिकारक