मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America gave Pakistan a stern warning
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (10:14 IST)

अमेरिका की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, तुरंत बंद करो आतंकवादी संगठनों को समर्थन

Terror attack। अमेरिका की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, तुरंत बंद करो आतंकवादी संगठनों को समर्थन - America gave Pakistan a stern warning
वॉशिंगटन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तुरंत सभी आतंकवादी समूहों को समर्थन और सुरक्षित पनाह देना बंद करे।

पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 37 जवान शहीद हुए हैं और कई गंभीर रूप से घायल हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, अमेरिका पाकिस्तान से अपील करता है कि वह अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियां चलाने वाले ऐसे सभी आतंकवादी समूहों को समर्थन और सुरक्षित पनाह तुरंत बंद करे, जिनका एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र में अव्यवस्था, हिंसा और आतंक फैलाना है।

उन्होंने कहा, यह हमला आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और भारत के सहयोग और साझेदारी को और बढ़ाने के हमारे संकल्प को और मजबूत बनाता है।
ये भी पढ़ें
यह है पुलवामा आतंकी हमले का 'पाकिस्तान कनेक्शन', अमेरिकी विशेषज्ञों ने आईएसआई पर उठाए सवाल