शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Digvijay brother attacks Jyotiraditya Scindia
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (10:26 IST)

दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, कहा लोकसभा में नेताओं की पत्नियों को लड़ाना अत्यंत हानिकारक

दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, कहा लोकसभा में नेताओं की पत्नियों को लड़ाना अत्यंत हानिकारक - Digvijay brother attacks Jyotiraditya Scindia
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह के भाई और वर्तमान में चाचौड़ा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के एक ट्वीट से कांग्रेस के अंदर हड़कंप मच गया है।
 
लक्ष्मण सिंह ने लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि लोक सभा चुनाव में नया चेहरा, जो कभी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा हो, को अवसर देना चाहिए। पुराने चेहरों पर दांव खेलना, हानिकारक होगा। नेताओं की पत्नियों को लड़ाना, अत्यंत हानिकारक होगा।
 
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का ट्वीट ऐसे समय सामने आया है जब गुना - शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने के अटकलें लगाई जा रही है।

वहीं ठीक चुनाव से पहले प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया पहली बार चुनाव के अलावा सोमवार से गुना - शिवपुरी के लंबे दौरे पर जा रही है। वहीं स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी हाईकमान से प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें
मनसे की धमकी के बाद यू ट्यूब से हटाए पाक गायकों के गाने