सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. warning to music companies on Pak singers
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (14:30 IST)

मनसे की धमकी के बाद यू ट्यूब से हटाए पाक गायकों के गाने

मनसे की धमकी के बाद यू ट्यूब से हटाए पाक गायकों के गाने - warning to music companies on Pak singers
मुंबई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की चित्रपट इकाई ने ‘म्यूजिक लेबल कंपनियों’ से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा है। इस धमकी के बाद टी-सीरीज ने कंपनी के यूट्यूब चैनल से पाक गायकों के गाने हटा दिए गए हैं।

मनसे चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, 'हमने टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक जैसी भारतीय कंपनियों से मौखिक तौर पर कहा कि वे पाकिस्तानी गायकों के साथ काम नहीं करें। इन कंपनियों को यह तुरंत रोकना चाहिए या फिर हम अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे।'
 
हाल ही में भूषण कुमार की टी-सीरीज ने दो अलग-अलग गीतों के लिए राहत फतह अली खान और आतिफ असलम के साथ करार किया है। खोपकर ने बताया कि हमारी चेतावनी के बाद उन्होंने कंपनी के यूट्यूब चैनल से उनके गीत हटा दिए हैं। 
 
साल 2016 में उरी हमले के बाद भी राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने भारत में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में गुरुवार को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा दिखाई दे रहा है। लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान से इस हमले का बदला लिया जाना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Income Tax बचाने के लिए नहीं करें इस तरह का निवेश, हो सकता है यह नुकसान