शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pulwama attack : CRPF will help Kashmiri
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (07:32 IST)

पुलवामा हमला : CRPF ने कहा, संकट में फंसे किसी भी कश्मीरी के लिए है 'मददगार'

पुलवामा हमला : CRPF ने कहा, संकट में फंसे किसी भी कश्मीरी के लिए है 'मददगार' - Pulwama attack : CRPF will help Kashmiri
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरियों को दी जा रही धमकियों की खबरों के मद्देनजर श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ हेल्पलाइन ने उनसे कहा कि वे किसी भी तरह के उत्पीड़न के मामले उनसे संपर्क करें।
 
‘मददगार’ हेल्पलाइन ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर कहा है कि इस समय राज्य से बाहर कश्मीरी छात्र और आम लोग उसके ट्वीटर हैंडल ‘@सीआरपीएफ मददगार’ पर संपर्क कर सकते हैं। 
 
किसी भी कठिनाई या उत्पीड़न का सामना करने में शीघ्र सहायता के लिए वे 24 घंटे टोल फ्री नंबर 14411 या 7082814411 पर एसएमएस कर सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से देश गुस्से से उबल रहा है। केंद्र सरकार ने भी सुरक्षाबलों को हमले के बदला लेने की छूट दे दी है। इस मामले में पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका MFN का दर्जा वापस ले लिया गया है। साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।