मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Corona Virus threat on China, 700 indian students in Vuhan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (11:09 IST)

चीन में कोरोना वायरस का कहर, 25 की मौत, वुहान में फंसे 700 भारतीय छात्र

चीन में कोरोना वायरस का कहर, 25 की मौत, वुहान में फंसे 700 भारतीय छात्र - Corona Virus threat on China, 700 indian students in Vuhan
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस विषाणु के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और इससे 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। वुहान और उसके आसपास के इलाकों में 700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस विषाणु के कारण 25 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 24 की मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में और एक की मौत उत्तरी चीन के हेबेई में हुई है। गुरुवार तक कोरोनावायरस के कारण निमोनिया से पीड़ित होने के 830 मामलों की पुष्टि हुई है।
 
इस विषाणु से मरने वालों की औसत उम्र 73 साल है। मृतकों में सबसे उम्रदराज शख्स 89 साल का था जबकि सबसे कम उम्र के लिहाज से 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई।
 
भारत के लिहाज से भी चिंता की वजह है क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं। इन छात्रों में ज्यादातर चीनी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई करते हैं। भारतीय दूतावास ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने प्रांत में रह रहे भारतीयों को खाद्य आपूर्ति सहित सभी सहयोग का आश्वासन दिया है।

भारतीय दूतावास ने कोरोना वायरस की वजह से 26 जनवरी को चीन की राजधानी बिजिंग में होने वाले रिसेप्शन को भी रद्द करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
कैलाश विजयवर्गीय ने पोहा खाने के स्टाइल से पहचाना 'बांग्लादेशी'