बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. College bus falls into a ditch in Nepal
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (14:05 IST)

नेपाल में कॉलेज बस खाई में गिरी, 23 की मौत, 14 घायल

College bus accident
काठमांडू। नेपाल के तुलसीपुर में अध्यापकों और छात्रों को वनस्पति उद्यान की यात्रा पर लेकर गई एक बस के खाई में गिर जाने से 23 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। नेपाल की पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


नेपाल के समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल से 19 पुरुषों और चार महिलाओं के शवों को बरामद कर लिया है। घायलों का बांके के कोहालपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है, जबकि एक घायल को यहां से उपचार के लिए तुलसीपुर के राप्ति जोनल अस्पताल में भेज दिया गया है।

शुक्रवार को बस रामरी के पास तुलसीपुर-सालयान रोड पर एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सांकेतिक फोटो