सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bus accident in Jammu Kashmir
Last Updated : रविवार, 9 दिसंबर 2018 (00:17 IST)

जम्मू कश्मीर के पुंछ में बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ में बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत - Bus accident in Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक बस जेके02-0445 मंडी तहसील के लोरन से पुंछ की ओर जा रही थी, तभी संतुलन बिगड़ने से बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 14 लोगों के मारे जाने के समाचार हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे के फोटो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था।

घायलों को तुरंत मंडी अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतकों में चौकीदार वली मोहम्मद पिता कादिर शेख (70, बड़ाचर, लोरन), गुलाम मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद (55, चेकरीबन, लोरन), परवीन अख्तर पत्नी मोहम्मद रशीद (32, लोरन), बशीर अहमद (लोरन), अजीज अहमद पिता मोहम्मद रमजान (65, लोरन), मृतकों में 4 वर्ष और 8 माह के बच्चे भी शामिल हैं।