LOC पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना और बीएसएफ का जवान शहीद
श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान और नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया, 'हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।’
अधिकारी ने यह भी बताया कि सुंदरबेनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि यह घटना शाम में राखी चौकी पर हुई। इस सेक्टर की रक्षा की जम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 126वीं बटालियन के पास है। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल पी बिस्वास को बाएं कंधे में गोली लगी, जबकि कांस्टेबल मनसा राम को जांघ में गोली लगी।
उन्होंने बताया कि दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकटतम चिकित्सीय सुविधा केंद्र तक पहुंचाया गया लेकिन बिस्वास की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दूसरे जवान की हालत स्थिर है।