सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bride gave birth to daughter on wedding day
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (11:24 IST)

दुल्हन ने शादी के दिन ही दिया बच्चे को जन्म

bride dannie mountford
लंदन। इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड में 9 महीने 2 दिन की गर्भवती दुल्हन ने अपनी शादी के दिन ही एक बच्ची को जन्म दिया। विदित हो कि उस दौरान दुल्हन, दूल्हे के साथ डांस फ्लोर पर डांस कर रही थी। 
 
उल्लेखनीय है कि 19 वर्षीय डैनी माउंटफोर्ड और 18 वर्षीय कार्ल ने पहले से प्लान कर रखा था कि वे जनवरी के महीने में विवाह करेंगे। उन्हें उम्मीद थी कि होने वाले बच्चे का जन्म जनवरी से पहले नहीं होगा लेकिन बच्ची का जन्म का उनकी उम्मीदों से बहुत पहले 18 दिसंबर को हो गया। 
 
टेबलायड द सन में छपी एक समाचार के अनुसार 18 दिसंबर की शाम को जब डैनी अपनी वेडिंग ड्रेस पहनकर शादी में पहुंची तो डांस करते वक्त उनका वॉटर बैग फट गया और बच्चा बाहर आने लगा। डैनी ने कहा- 'एक पल में अपने होने वाले पति के साथ डांस कर रही थी दूसरे ही पल में बच्चे को जन्म दे रही थी। यह सच में सबसे बड़ा सरप्राइज है। यह शादी के दिन मेरा सबसे बड़ा और स्पेशल तोहफा है।' उस दौरान वेडिंग में सारे महमान आ गए थे।
 
दुल्हन को ऐसी हालत में देख सभी हैरान रह गए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि दुल्हन गर्भवती है। तभी लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया और डैनी को अस्पताल ले जाया गया। उनके जाने के बाद कार्ल ने डांस और ड्रिंक्स जारी रखने को कहा। बेटी को जन्म देने के बाद डैनी को रिलीव कर दिया गया। डैनी माउंटफोर्ड और कार्ल ने इस खूबसूरत बेटी का नाम जेस्मिन रखा है। बच्ची की डिलिवरी नॉर्मल हुई और बच्ची का वजन करीब 2.7 किलो था। 
ये भी पढ़ें
राज्यसभा में उठा भीमा कोरेगांव हिंसा का मामला...