मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhima Koregaon violence issue raised in Rajyasabha
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (11:59 IST)

राज्यसभा में उठा भीमा कोरेगांव हिंसा का मामला...

राज्यसभा में उठा भीमा कोरेगांव हिंसा का मामला... - Bhima Koregaon violence issue raised in Rajyasabha
नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा पर बुधवार को राज्यसभा में फिर चर्चा हुई। जानिए उच्च सदन में मामले पर किसने क्या कहा... 
शरद पवार ने कहा... 
* सांप्रदायिक ताकतों ने हिंसा भड़काई। 
* महार रेजिमेंट ने पेशवाओं को हराया था। 
* मैं 50 साल से इस आयोजन के बारे में जानता हूं।
संजय राउत ने कहा...
* महाराष्‍ट्र में जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण। 
* सरकार ने सही समय पर उचित कदम उठाया। 
* आर्थिक राजधानी के खिलाफ साजिशें हो रही है। 
* पेशवाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
* कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने उठाया मामला।