गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb blasts in Afghanistan, 8 people killed, 47 injured
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (18:54 IST)

अफगानिस्तान में बम धमाके, 8 लोगों की मौत, 47 घायल

अफगानिस्तान में बम धमाके, 8 लोगों की मौत, 47 घायल - Bomb blasts in Afghanistan, 8 people killed, 47 injured
काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में एक कार बम धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 47 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में 'खतरनाक' वृद्धि की निंदा की।

प्रांत के अस्पताल के प्रवक्ता रफीक शेरजई ने शनिवार को बताया कि घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। इस विस्फोट में 14 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, वहीं हमले में अफगान सुरक्षाबल के 11 कर्मी भी घायल हुए हैं। इस धमाके की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

धमाके के कुछ घंटे के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने धमाके की निंदा की और कहा कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर में दोबारा बातचीत शुरू होने के बावजूद वहां आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों को ‘खतरनाक’ बताया।

परिषद ने कहा, ये जघन्य हमले प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा में कार्यकर्ताओं एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं जिनमें अहम पद पर काबिज महिलाएं भी शामिल हैं एवं वे लोग भी शामिल हैं जो मानवाधिकारों, जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए काम कर रहे हैं।

निशाना बनाकर किए गए कई हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह लेता रहा है, जबकि तालिबान और सरकार एक-दूसरे पर शांति समझौते के प्रयासों को विफल करने के आरोप लगाते रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP: अखिलेश यादव समेत 20 के खिलाफ FIR, पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला