रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Boat sinks in Italy, 59 people including 12 children died
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (10:59 IST)

इटली में समंदर में समाई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत, कई लापता

इटली में समंदर में समाई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत, कई लापता - Boat sinks in Italy, 59 people including 12 children died
फाइल फोटो 
रोम। इटली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। तुर्की से प्रवासियों को लेकर यूरोप आ रही एक नाव दक्षिणी इतालवी तट के पास चट्टानों से टकरा गई, जिसमें 12 बच्चों सहित करीब 59 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कइयों के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नाव पर करीब 200 लोग सवार थे। इस हादसे में 81 लोगों को बचाया गया है। जबकि कई लोग लापता हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह नाव तुर्की से रवाना हुई थी और अफगानिस्तान, ईरान और कई अन्य देशों से लोगों को ले जा रही थी। इस जहाज को सुबह कैलाब्रिया के पूर्वी तट पर समंदर के किनारे स्थित सहारा स्टेकाटो डी कट्रो के पास पहुंचना था। लेकिन इससे पहले ही इटली के तट पर इतना बड़ा हादसा हो गया।

प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मैनुएला कर्रा ने बताया कि नाव की तबाही में 81 लोग बचाए गए हैं। उनमें से 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले आंतरिक मंत्री माटेओ पिआंतेदोसी ने कहा कि 20-30 लोग अभी भी लापता हो सकते हैं।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
'अग्निपथ' के खिलाफ याचिकाएं खारिज, दिल्ली HC ने कहा- देशहित में है योजना