मास्को में पुतिन के काफिले की कार में धमाका
Putin news in hindi : रूस राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी लिमोजिन कार में रविवार को FSB मुख्यालय के पास एक भयानक विस्फोट हुआ। धमाके के बार कार में आग लग गई। हालांकि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक कार के बेड़े की एक लग्जरी लिमोजिन कार में भयानक विस्फोट हो गया और कार में आग लग गई। मध्य मॉस्को में हुई इस घटना ने रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़ी नई आशंकाओं को जन्म दिया है।
बताया जा रहा है कि आग इंजन से निकली और फिर वाहन के अंदर फैल गई। फुटेज में वाहन से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। कार के पिछले हिस्से में नुकसान हुआ है। यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय कार के अंदर कौन था।
गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन वह जल्द ही मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि युद्ध भी जल्द समाप्त हो जाएगा। जबकि जेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका से "मजबूत बने रहने" और मॉस्को पर अपनी आक्रामकता को रोकने के लिए दबाव जारी रखने की भी अपील की।
edited by : Nrapendra Gupta