रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. how china bangladesh agreements impact indias regional security
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 29 मार्च 2025 (18:22 IST)

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

भारत और चीन के बीच संबंध कोई अच्छे नहीं हैं और उधर बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दोनों ​देशों के बीच रिश्तों में खटास आई है।

modi yunus
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि उनके देश के लिए चीन को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना ‘महत्वपूर्ण’ है और उन्हें उम्मीद है कि ढाका और बीजिंग के बीच संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे। यूनुस ने अपनी चार दिवसीय चीन यात्रा के समापन पर आज यह बात कही। 
 
टूटा शेख हसीना का सपना
जिनपिंग और यूनुस के बीच बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि बांग्लादेश तीस्ता नदी व्यापक प्रबंधन एवं पुनरुद्धार परियोजना (टीआरसीएमआरपी) में भाग लेने के लिए चीनी कंपनियों का स्वागत करता है। बांग्लादेश की पिछली शेख हसीना सरकार चाहती थी कि भारत तीस्ता नदी घाटी परियोजना में भागीदार बने। चीन और बांग्लादेश के बीच हुए एक या दो नहीं, 9 समझौते हुए हैं। भारत और चीन के बीच संबंध कोई अच्छे नहीं हैं और उधर बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दोनों ​देशों के बीच रिश्तों में खटास आई है।
 
चीन से बढ़ती दोस्ती 
यूनुस ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंध बहुत प्रगाढ़ रहे हैं। हमारे व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हैं और चीन के साथ हमारे सहयोग से हमें लाभ मिलता है। यूनुस के आधिकारिक हैंडल से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा गया कि  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी और विदेश मंत्रालय के सहायक मंत्री होंग लेई ने शनिवार को बीजिंग कैपिटल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूनुस को उनकी ऐतिहासिक चार दिवसीय चीन यात्रा के समापन के बाद विदा किया।’’
यूनुस ने शुक्रवार को जिनपिंग से मुलाकात की और राजनीतिक और आर्थिक संकट से प्रभावित बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए चीन से निवेश बढ़ाने का आग्रह किया। नई दिल्ली के मुकाबले बीजिंग को अधिक तरजीह देते हुए यूनुस ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम चीन को अपने अच्छे दोस्त के रूप में देखें।
sheikh hasina
यूनुस ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंध एक नए चरण में प्रवेश करेंगे। चीन यात्रा के बाद यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाने वाले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई है, लेकिन भारत ने अभी तक दोनों नेताओं की मुलाकात की पुष्टि नहीं की है। इनपुट भाषा  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Pollution : कितनी प्रदूषित हैं नदियां, क्या मास्क पहनकर खुले में खेलेंगे बच्चे, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के जज सख्त