• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. 16 Naxals killed in encounter with security forces in Sukma district
Last Modified: शनिवार, 29 मार्च 2025 (18:03 IST)

Chhattisgarh : 17 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, 87 दिनों में 117 हार्डकोर Naxalites का सफाया

Sukma naxal attack
छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर केरलापाल के गोरगुंडा पहाड़ी शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 11 महिलाओं समेत 17 नक्सली मारे गए। 87 दिनों में 117 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। जिला रिजर्व पुलिस के केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक जवान समेत चार जवान घायल हो गए। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
 
भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार 
घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एक एके-47, इंसास रायफल, एसएलआर, 303 रायफल, राकेट लांचर, बीजीएल लांचर हथियार व विस्फोटक बरामद किया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलियों की अब तक पहचान हुई जिसमें एक 25 लाख का इनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव जगदीश उर्फ बुदरा भी शामिल है।
 
लगातार फायरिंग
सुंदरराज ने बताया कि केरलापाल के गोरगुंडा पहाड़ी पर माओवादियों के होने की सूचना पर जिला रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल की संयुक्त पाटी नक्सली विरोधी अभियान में रवाना हुई थी। सुबह 8.00 बजे से गोरगुंडा के पहाडिय़ों में माओवादी और सुरक्षा बलों की बीच लगातार फायरिंग हुई।
 
मुठभेड़ स्थल से आधुनिक हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सुंदरराज ने बताया कि वर्ष 2025 में बस्तर संभाग के अंतर्गत सुरक्षाबलों द्वारा माओवादियों विरोधी अभियान संचालित के परिणामस्वरूप 87 दिनों में 117 हार्डकोर नक्सली मारे गए। Edited by: Sudhir Sharma