मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. top commander with 25 lakh rupees bounty among 3 naxalites killed in dantewada chhattisgarh
Last Modified: दंतेवाड़ा , मंगलवार, 25 मार्च 2025 (17:10 IST)

Chhattisgarh : दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख के इनामी टॉप कमांडर सहित 3 को किया ढेर

Chhattisgarh : दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख के इनामी टॉप कमांडर सहित 3 को किया ढेर - top commander with 25 lakh rupees bounty among 3 naxalites killed in dantewada chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 25 लाख रुपए के इनामी माओवादी समेत 3  नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह 8 बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।
 
राय ने बताया कि गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोडगा और इकेली गांवों के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर शुरू किए गए इस अभियान में राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों-- ‘जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी)’ और ‘बस्तर फाइटर्स’ के जवान शामिल थे।
 
उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल से तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।
सर्च ऑपरेशन जारी
उन्होंने बताया कि मारे गए एक नक्सली की पहचान तेलंगाना के वारंगल निवासी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई है, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का सक्रिय सदस्य था। यह माओवादियों का सबसे मजबूत संगठन है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली मुरली के सर पर 25 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि मारे गए दो अन्य नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधीक्षक ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है।
 
इस साल 116 नक्सलियों को किया ढेर
इस कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 116 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 100 बस्तर संभाग में बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत सात जिलों में मारे गए। सुरक्षाबलों ने राज्य के बीजापुर और कांकेर जिलों में 20 मार्च को दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था। भाषा