• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in mosque in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan
Last Modified: पेशावर , शुक्रवार, 14 मार्च 2025 (19:59 IST)

पाकिस्तान की मस्जिद में धमाका, मौलवी समेत 4 घायल

पाकिस्तान की मस्जिद में धमाका, मौलवी समेत 4 घायल - Blast in mosque in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan
Blast in mosque : उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट होने से एक वरिष्ठ मौलवी सहित 4 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट मस्जिद में मौलवी द्वारा तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था। बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है। विशेषकर जुमे की नमाज के दौरान निशाना बनाया जाता रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में एकत्र होते हैं।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में धमाका हुआ, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट मस्जिद में मौलवी द्वारा तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है। 
खैबर पख्तूनख्वा में पहले भी मस्जिदों को, विशेषकर जुमे की नमाज के दौरान निशाना बनाया जाता रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में एकत्र होते हैं। पिछले महीने, प्रांत में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए और 15 घायल हो गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला वैज्ञानिक डॉ. सुकन्या के नेतृत्व में डार्क मैटर की खोज