मालदीव के राष्ट्रपति को भारी पड़ा भारत से पंगा, माले में मेयर चुनाव हारी मुइज्जू की पार्टी
maldives news in hindi : भारत के साथ जारी राजनयिक विवाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को उस समय भारी पड़ गया जब उनकी पार्टी को माले के मेयर चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत-समर्थक विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की।
एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया है, यह पद हाल तक मुइज्जू के पास था। मुइज्जू ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। मालदीव मीडिया ने अजीम की जीत को प्रचंड जीत बताया है।
एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे।
मालदीव के ऑनलाइन समाचार पोर्टल सन की रिपोर्ट के अनुसार, अजीम ने मुइज्जू की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी दल पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) की ऐशथ अजीमा शकूर को हराया।
मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ द्वीपीय राष्ट्र के संबंधों में तनाव आ गया है।