गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Big blow to Pak PM Imran Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (10:25 IST)

पाक पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, PMLQ नेता विरोध में मतदान पर अड़े

पाक पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, PMLQ नेता विरोध में मतदान पर अड़े - Big blow to Pak PM Imran Khan
इस्लामाबाद। पीएमएल-क्यू नेता तारिक बशीर चीमा ने सोमवार को दोहराया कि वे अपने फैसले पर कायम रहेंगे और नेशनल असेंबली में संयुक्त विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेंगे।

 
पीएमएल-क्यू नेता ने अपनी पार्टी और सत्तारूढ़ पीटीआई के बीच समझौते के बावजूद कहा कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करूंगा और अपना इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। उन्होंने रविवार को संघीय आवास मंत्री के पद से इस्तीफा दिया।

 
चीमा ने पीटीआई और पीएमएल-क्यू के बीच एक समझौते के बाद सोमवार को संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और पीएमएल-क्यू जिसमें इमरान खान ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन के बदले में पीएमएल-क्यू के वरिष्ठ नेता परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठित सीट देने पर सहमति व्यक्त की।
 
इस समझौते ने पार्टी के भीतर दरार पैदा कर दी और चीमा ने फैसले के खिलाफ विद्रोह कर दिया और इमरान खान के खिलाफ वोट देने के अपने फैसले की घोषणा कर दी। इस बीच पीएमएल-क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजात ने पहले मंगलवार को पार्टी के नेताओं के बीच दरार की खबरों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि उनका परिवार और पार्टी एक ही पृष्ठ पर हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्‍तान में ईशनिंदा के नाम पर लड़की का गला काटा, 3 महिला टीचर गिरफ्तार