बांग्लादेश में युनूस सरकार को बड़ा झटका, स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की अगुआई कर रहे स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इसे युनूस सरकार के लिए एक झटका माना जा रहा है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को मोदम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया।
कामकाज से थे नाराज : मीडिया खबरों के मुताबिक इस्लाम यूनुस सरकार के कामकाज से काफी नाराज थे। उन्होंने पिछले साल शेख हसीना की नीतियों के खिलाफ छात्र आंदोलन की अगुवाई की थी। नाहिद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कैबिनेट और अन्य सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है।
बांग्लादेश मोहम्मद यूनुस के शासन में अपराध की चपेट में आ गया है। पुलिस के डाटा से यही जाहिर होता है। देशभर में हालिया महीनों में हत्या, अपहरण, लूट और डकैती की घटनाओं में तेज उछाल की जानकारी उजागर हुई है।