मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh adviser Nahid Islam resigns from cabinet to join politics
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (19:39 IST)

बांग्लादेश में युनूस सरकार को बड़ा झटका, स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा

muhammad yunus
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की अगुआई कर रहे स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इसे युनूस सरकार के लिए एक झटका माना जा रहा है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को मोदम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया। 
 
कामकाज से थे नाराज : मीडिया खबरों के मुताबिक इस्लाम यूनुस सरकार के कामकाज से काफी नाराज थे। उन्होंने पिछले साल शेख हसीना की नीतियों के खिलाफ छात्र आंदोलन की अगुवाई की थी। नाहिद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कैबिनेट और अन्य सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है। 
 
बांग्लादेश मोहम्मद यूनुस के शासन में अपराध की चपेट में आ गया है। पुलिस के डाटा से यही जाहिर होता है। देशभर में हालिया महीनों में हत्या, अपहरण, लूट और डकैती की घटनाओं में तेज उछाल की जानकारी उजागर हुई है।