इस्लामाबाद। भारत द्वारा बैन करने के बाद चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) को चीन के दोस्त पाकिस्तान (Pakistan ने बैन (Ban करके बड़ा झटका दिया है। चीन हमेशा भारत की नकल करते आया लेकिन उसने टिकटॉक पर लंबे समय बाद प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने शुक्रवार को चीनी ऐप ब्लॉक कर दिया है।
जियो टीवी (geo.tv) की खबर के अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने यह प्रतिबंध अवैध ऑनलाइन सामग्री के सक्रिय मॉडरेशन के लिए एक प्रभावी तंत्र के विकास के निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया है।
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के मुताबिक टिकटॉक ऐप
निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने में एप विफल रही, इसलिए पाकिस्तान में उस पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
प्राधिकरण ने यह भी कहा कि फिलहाल हमने टिकटॉक से बातचीत करने के दरवाजे खुले रखे हैं। हम प्रतिबंध के फैसले पर दोबारा विचार कर सकते हैं बशर्ते वह टिकटॉक पर चल रहे अनैतिक और अश्लील कंटेट को लेकर कदम उठाए।
निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने में एप विफल रही, इसलिए पाकिस्तान में उस पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
Pakistan's Telecommunication Authority blocks Chinese app TikTok after the company failed to fully comply with instructions for “development of an effective mechanism for proactive moderation of unlawful online content”, reports Pakistan's Geo News pic.twitter.com/lH3Iw64Ws4
— ANI (@ANI) October 9, 2020
प्राधिकरण ने यह भी कहा कि फिलहाल हमने टिकटॉक से बातचीत करने के दरवाजे खुले रखे हैं। हम प्रतिबंध के फैसले पर दोबारा विचार कर सकते हैं बशर्ते वह टिकटॉक पर चल रहे अनैतिक और अश्लील कंटेट को लेकर कदम उठाए।