• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india has independent media ministry of external affairs said on the guidelines of the chinese embassy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (00:43 IST)

चीनी दूतावास के दिशा-निर्देशों पर विदेश मंत्रालय का जवाब- भारत में है स्वतंत्र मीडिया

चीनी दूतावास के दिशा-निर्देशों पर विदेश मंत्रालय का जवाब- भारत में है स्वतंत्र मीडिया - india has independent media ministry of external affairs said on the guidelines of the chinese embassy
नई दिल्ली। भारत ने यहां स्थित चीनी दूतावास द्वारा भारतीय मीडिया के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर गुरुवार को कहा कि देश में ‘स्वतंत्र मीडिया’ है।
 
चीनी दूतावास ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस से पहले दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि भारतीय मीडिया को भारत की ‘एक चीन’ नीति का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में स्वतंत्र मीडिया है जो मुद्दों पर अपने हिसाब से रिपोर्टिंग करता है। चीनी दूतावास द्वारा पत्रकारों को भेजे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने यह बात कही।
 
भारतीय पत्रकारों को भेजे गए पत्र में चीनी दूतावास ने ‘एक चीन’ की नीति का सम्मान करने को कहा है। 7 अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले सभी देशों को ‘एक चीन’ की नीति की अपनी प्रतिबद्धता का पूरा सम्मान करना चाहिए, जो भारत का लंबे समय से जारी आधिकारिक रुख है।
 
इसमें कहा गया कि हम उम्मीद करते हैं कि ताइवान के सवाल पर भारतीय मीडिया भारत सरकार के रुख को अपनाएगा और ‘एक चीन’ के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करेगा। ताइवान का राष्ट्रीय दिवस 10 अक्टूबर को है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनसुलझे कानूनी मामले की वजह से विजय माल्या के प्रत्यर्पण में देरी : विदेश मंत्रालय