मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. An angry Indian teenager hid on the roof of her own house
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (16:56 IST)

परीक्षा में कम अंक के लिए डांट से नाराज भारतीय किशोरी ने किया अपने अपहरण का ड्रामा

परीक्षा में कम अंक के लिए डांट से नाराज भारतीय किशोरी ने किया अपने अपहरण का ड्रामा - An angry Indian teenager hid on the roof of her own house
दुबई। परीक्षा में कम अंक आने के कारण माता-पिता की डांट से नाराज 15 साल की भारतीय किशोरी ने अपने अपहरण का ड्रामा किया और गुरुवार को सुबह से लापता रहने के बाद अपने ही मकान की छत पर छिपी हुई मिली।

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, दुबई में गुरुवार की सुबह टहलने निकली हरीणी करणी लापता हो गई थी। दुबई पुलिस ने अखबार को बताया कि परीक्षा में कम अंक आने पर उसके माता-पिता ने उसे डांटा था और उसका मोबाइल फोन छीन लिया था, जिसके बाद वह उम सकीम इलाके में स्थित अपने ही मकान की छत पर छिप गई थी।

अखबार ने अधिकारी के हवाले से लिखा है, परिवार ने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी और घटना सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से मदद मांगी। उसके माता-पिता को डर था कि किशोरी खुद को नुकसान पहुंचा सकती है।

दुबई पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को सुलझा लिया और किशोरी को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया।किशोरी अल बशरा में ब्रिटिश पाठ्यक्रम की पढ़ाई करती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पोस्टमार्टम में जिसकी मौत गला दबाने से हुई, वह महिला जिंदा लौट आई...