सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Amy Winehouse dad says singer ghost visits him at home
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (12:24 IST)

बड़ा दावा, पिता से मिलने आता है गायिका का भूत...

बड़ा दावा, पिता से मिलने आता है गायिका का भूत... - Amy Winehouse dad says singer ghost visits him at home
लंदन। एमी वाइनहाउस के पिता ने एक अजीबोगरीब दावा किया है कि उनकी बेटी की आत्मा उनसे एक काले पक्षी और भूत के रूप में मिलने आती है।
 
दिवंगत गायिका के पिता मिच वाइनहाउस ने ‘द सन’ को बताया कि उनकी बेटी की आत्मा उनके केंट स्थित पारिवारिक घर में मिलने आती है।
 
वाइनहाउस ने बताया कि वह कई सालों से यह सोच रहे थे कि उनकी बेटी किसी भी वेश या आकार में उनसे मिलने आएगी और वह शारीरिक रूप से तो नहीं लेकिन आत्मा के रूप में हमेशा आती रहती है।
 
उन्होंने बताया कि उसकी आत्मा आती है और उनके बिस्तर के कोने में बैठती है। वह सिर्फ वहां बैठती है और उसका सुंदर चेहरा बिल्कुल मेरी बेटी जैसा लगता है। वह मुझे देखती है। मैं उससे कहता हूं, ‘क्या तुम ठीक हो?’। क्योंकि मैं उसके वहां होने से थोड़ा बेचैन हो जाता हूं। लेकिन, एक तरह से यह अच्छा है कि वह यहां है और मेरे आस-पास है।
 
गायिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपने जन्मदिन (14 सितंबर) के दौरान उनके आस-पास होती है। वह कभी-कभी काले पक्षी के वेश में आती है। ठीक वैसे ही जैसा उसने बांह पर टैटू बना रखा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोहरे का कहर, 25 रेलगाड़ियां रद्द और...