• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. hair style turned hair raising
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (11:53 IST)

बाल काटने की बजाय नाई ने काट दिया कान

hair stylist
विस्कॉन्सिन। एक व्यक्ति क्रिसमस को मौके पर अपने बालों को नया स्टाइल देना चाहता था लेकिन नाई ने दिया ऐसा भयानक हेटर कट किया कि नाई ने उसका एक कान ही काट दिए। नाई के इस कृत्य के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
ऐसी ही एक खबर अमेरिका से आई है, जहां बार्बर ने न केवल कटिंग कराने आए शख्स की कटिंग बिगाड़ दी वरन् उसका कान भी काट दिया। यह घटना अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक आदमी के साथ घटी। यह 22 वर्षीय शख्स ग्रेग मिशेल क्रिसमस को मौके पर अपने बालों को नया स्टाइल देना चाहता था। 
 
इसी स्टाइल की चाहत में वह सैलून गया लेकिन जब उसकी कटिंग पूरी हुई तो उसने देखा कि नाई  ने उसके सिर को आधा गंजा कर दिया है और एक कान भी काट दिया। इस शख्स ने बार्बर को इलेक्ट्रॉनिक रेजर से अपने बालों पर नंबर दो क्लिपर लगाने को कहा। 
 
जब वह बाल कटाने के लिए कुर्सी पर बैठा तो हेयर स्टाइलिस्ट ने उसके कानों को पकड़कर घुमा दिया और कारण बताया कि तुम बहुत ज्यादा मूव कर रहे हो। बाद में, स्टाइलिस्ट ने कैंची को शख्स के कान पर फेर दिया और इलेक्ट्रॉनिक रेजर से उसके बीच के बालों को गंजा कर दिया। 
 
नाई ने जब कैंची शख्स के कान पर फेरी तो खून निकलना शुरू हो गया। खून देखकर वह शख्स कुर्सी से उठ खड़ा हुआ। इसके बाद स्टाइलिस्ट तेज आवाज में चिल्लाया, ‘तुम साइज जीरो चाहते हो न।’ इस घटना के बाद उस शख्स ने पुलिस में नाई पर केस दर्ज कराया और बताया कि उसने यह सब जान बूझकर किया है। 
 
पुलिस ने सूचना के बाद स्टाइलिस्ट को गिरफ्तार कर लिया। नाई को 46 वर्षीय खालेद ए. शबानी के नाम से जाना जाता है। स्टाइलिस्ट ने पुलिस को कहा कि यह शख्स झूठ बोल रहा है, यह सब एक दुर्घटना थी। बाद में, पीड़ित शख्स ने अपने सिर को पूरी तरह से गंजा करवा लिया।
ये भी पढ़ें
एक महल हो श्वानों का