मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Airport Immigration Computers Go Down Temporarily
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (11:08 IST)

अमेरिकी हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन काउंटर के कम्प्यूटर ठप

अमेरिकी हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन काउंटर के कम्प्यूटर ठप - US Airport Immigration Computers Go Down Temporarily
वाशिंगटन। अमेरिका के विभिन्न हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन काउंटर के कम्प्यूटर सोमवार को लगभग दो घंटों के लिए ठप हो गए जिससे छुट्टियां मनाने के बाद लौटने वाले लोगों की लंबी कतारें लग गईं।
 
सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा समिति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि स्थानीय समयानुसार लगभग 19:30 बजे इमिग्रेशन काउंटर का कामकाज ठप पड़ गया जो लगभग दो घंटे बाद 21:30 बजे दोबारा शुरू हो सका।  डेनवर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत कई हवाई अड्डों पर इस काउंटर के कम्प्यूटर ठप हो गए थे।
 
समिति ने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरे देशों से आए लोगों की लंबी कतारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नए साल में बाजार में इंट्री करेंगे ये धांसू स्मार्ट फोन