• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fuel leak on IndiGo flight at Delhi airport
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (17:34 IST)

बड़ा हादसा टला, उड़ान से ठीक पहले ईंधन रिसाव का पता चला

बड़ा हादसा टला, उड़ान से ठीक पहले ईंधन रिसाव का पता चला - Fuel leak on IndiGo flight at Delhi airport
इंडिगो एयरलाइंस, विमान ईंधन में रिसाव, हादसा टला
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो के उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में ऐन मौके पर ईंधन के रिसाव का पता चलने से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। विमान में 173 यात्री सवार थे।
 
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे त्रिवेंद्रम जा रही रही उड़ान 6ई-945 के डैने की ईंधन टंकी से ईंधन के रिसाव का पता उस समय चला जब विमान उड़ान भरने ही वाला था। आनन-फानन में विमान को वापस लाया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया।
 
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हवाई अड्डा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान 'तकनीकी कारणों' से उड़ान भरने से ठीक पहले वापस आया था और यात्रियों को उतारा गया था।
 
इस उड़ान का नियत समय शाम 4.40 बजे है, जबकि मंगलवार को उड़ान अंतत: सवा छह बजे के करीब त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पर उपदेस कुशल बहुतेरे ............