• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi santa claus
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (17:24 IST)

किसने कहा, न्यू इंडिया के 'नए 'सांताक्लॉज' हैं मोदी

किसने कहा, न्यू इंडिया के 'नए 'सांताक्लॉज' हैं मोदी - narendra modi santa claus
नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के प्रधानमंत्री को 'चोर सांता' बताए जाने वाले बयान का बुधवार को करारा जवाब देते हुए कहा कि मोदी 'न्यूइंडिया के न्यू सांता हैं'।
 
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने यहां संसद परिसर में कहा कि प्रधानमंत्री नए भारत के नए सांताक्लॉज हैं जो सबके लिए अच्छी खबरें लाते हैं।
 
तिवारी ने क्रिसमस के बहाने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के मौके पर सफेद दाढ़ी वाला एक बूढ़ा शख्स चिमनी के रास्ते लोगों के घरों में घुसकर उनके मोजों में पैसे और उपहार डालता है।
 
दूसरी ओर भारत में सफेद दाढ़ी में आया सांताक्लॉज टीवी के जरिए आपके घरों में घुसकर आपके पॉकेट, लॉकर और अलमारी से सारे पैसे निकाल ले गया और आपको सिर्फ मोजों में छोड़ गया। 
 
कांग्रेस नोटबंदी के प्रधानमंत्री के फैसले की लगातार कड़ी आलोचना करती रही है। उसका आरोप है कि इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए और देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ा हादसा टला, उड़ान से ठीक पहले ईंधन रिसाव का पता चला