मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo Airlines
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 मई 2017 (08:31 IST)

इंडिगो की दोहा उड़ान शुरू

इंडिगो की दोहा उड़ान शुरू - IndiGo Airlines
नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाते हुए शुक्रवार से कतर की राजधानी दोहा के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। 
 
एयरलाइंस ने बताया कि पहली उड़ान दिल्ली से चलकर जब दोहा पहुंची तो हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे पानी की धार की पारंपरिक सलामी दी गई। अभी उसने मुंबई और दिल्ली से दोहा के लिए उड़ानें शुरू की हैं जबकि 20 जुलाई से चेन्नई और कोझीकोड से भी दोहा की उड़ानें शुरू करने की योजना है। 
 
एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार ने दोहा की पहली उड़ान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कतर के आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में दोहा बड़ी संख्या में कारोबारियों और सैर-सपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य रहा है। हमारे नेटवर्क में दोहा को शामिल करने की हमें खुशी है।
 
इंडिगो की उड़ानों के साथ दोहा से मुंबई के लिए हर साप्ताह 25 उड़ानें और दिल्ली के लिए 35 उड़ानें हो गई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया में जेल तोड़कर 200 कैदी फरार