गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America attacks Iranian Revolutionary Guard positions
Written By
Last Modified: वॉ‍शिंगटन , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (21:18 IST)

अमेरिका ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों पर किए हमले

अमेरिका ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों पर किए हमले - America attacks Iranian Revolutionary Guard positions
America attack on Iranian guards: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा कि इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य संगठन पर हाल ही में हुए हमलों के जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले दो हथियार और गोला-बारूद भंडारण सुविधाओं पर हवाई हमले किए हैं।
 
ऑस्टिन ने एक बयान में कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 01:30 बजे इराक की सीमा पर स्थित अबू कमाल शहर के पास किए गए। अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले, 17 अक्टूबर को ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया गया था।
 
इसराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से इराक में करीब 12 बार और सीरिया में 4 बार अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया गया है।
 
ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी बलों के खिलाफ ये ईरानी समर्थित हमले अस्वीकार्य हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए। अगर अमेरिकी सेना के खिलाफ ईरान के प्रतिनिधियों द्वारा हमले जारी रहे, तो हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाने में संकोच नहीं करेंगे।
 
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमैनी को एक संदेश के माध्यम से मध्य पूर्व में अमेरिकी कर्मियों को निशाना बनाने के खिलाफ ईरान को चेतावनी दी थी।
 
न्यूयॉर्क में गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने भी चेतावनी दी कि अगर गाजा में हिंसा जारी रही, तो वॉशिंगटन को हमले से नहीं बचाएगा।
 
अमेरिका ने हाल के सप्ताह में इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजे हैं। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि करीब 900 अमेरिकी सैनिकों को भी इस क्षेत्र में भेजा जा रहा है। मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर पहले भी हमले हो चुके हैं, जिसका जवाब अमेरिका ने जवाबी हमलों से दिया है। मार्च में, ड्रोन हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार के मारे जाने के बाद अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान से जुड़े समूहों के खिलाफ कई हवाई हमले किए।  (एजेंसियां) 
 
ये भी पढ़ें
पा‍किस्तानी गोलीबारी की वजह से अरनिया में बंकर में हुई पढ़ाई